बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों एक हीरोइन को फिल्म में देखने का क्रेज सबसे ज्यादा बढ़ गया है वो और कोई नही कियारा अडवाणी है। जो इन दिनों अक्षय कुमार की तरह फिल्मों की हिट मशीन बन गई है। कियारा ने एक रिकॉर्ड भी बना दिया जिसमें उन्होंने एक ही फिल्म में 8 किसिंग सीन दिए लेकिन सीन देने से पहले कियारा को अपने पिता की इजाजत लेनी पड़ी। हाल ही में कियारा देर रात फिल्म देखने आई तो कैमरे को देख शर्माने लगी।
27 साल की कियारा इन दिनों अपने फिल्मी करियर के सुनहरे दौर में चल रही है। फिल्म इंडस्ट्री में उनकी डिमांड बढ़ती जा रही है। हाल ही में कियारा देर रात जुहू स्थित पीवीआर सिनेमा घर में जाह्नवी कपूर की वेब फिल्म "घोस्ट स्टोरी" देखने आई, जहां कैमरे को देख वो शर्माने लग गयी।
कियारा अपनी मर्सडीज कार से बाहर आई तो सभी कैमरामैन उनकी लगातार तस्वीरें खींचते रहे। और फ्लैश लाइट के बीच कियारा शर्माने लगी और जब वो अंदर जाने लगी तो जाते-जाते विक्ट्री साइन देने लगी। कियारा ब्लैक लेदर जैकेट साथ में ब्लैक जिंस पहनी हुई काफी फिट और हॉट नजर आ रही थी।
कियारा काफी क्यूट हीरोइन है। और हर तरह के किरदार में अपने आप को डाल लेती है। कियारा ने कुछ महीनों पहले शाहिद कपूर के साथ फिल्म कबीर सिंह की थी जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई। लेकिन फिल्म साथ में कियारा और शाहिद के किसिंग सीन की वजह से भी काफी सुर्खियों में रही। कियारा ने स्क्रिप्ट की डिमांड के चलते फिल्म में 8 किसिंग सीन दिए लेकिन यह सीन देने से पहले उन्होंने अपने पिता जगदीप से पहले इसकी इजाजत ली थी। इन दिनों उनकी फिल्म गुड न्यूज बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/3040ERX
via
IFTTT
Social Plugin