जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में छात्रों के साथ हुई मारपीट की खबरों के बीच जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने सरकार पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि कितनी बेशर्म सरकार है, पहले फ़ीस बढ़ाती है, विद्यार्थी विरोध करें तो पुलिस से पिटवाती है और छात्र तब भी ना झुके, तो अपने गुंडे भेजकर हमला करवाती है. जब से सत्ता में आए हैं, तब से देश के हर कोने में देश के विद्यार्थियों के ख़िलाफ़ इन्होने जंग छेड़ रखी है.
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भी जेएनयू में हुई हिंसा को लेकर केंद्र सरकार और अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जबसे अमित शाह देश का गृहमंत्री बना है देश की राजधानी दिल्ली गुंडागर्दी, हिंसा और अपराध का अड्डा बन गई है. कभी वकीलों पर हमला कभी छात्रों पर हमला. इस गृहमंत्री को अपने पद पर रहने का हक नहीं है. अमित इस्तीफा दो.
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2QMm41D
via
IFTTT
Social Plugin