JNU हिंसा: हमलावरों की हुई पहचान, अब क्राइम ब्रांच करेगी जांच


जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार लाठी-डंडों से लैस करीब 50 लोगों ने  छात्रों व शिक्षकों पर हमला कर दिया. हैरान करने बात थी की इन हमलावरों में लड़कियां भी शामिल थीं.  हमलावरों ने हॉस्टल में तोड़फोड़ की और वहां खड़ी कारों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

इस हमले में JNUSU अध्यक्ष आइशी घोष बुरी तरह घायल हो गईं. इस हमले में 5 शिक्षक व 19 छात्र  घायल हुए हैं. वहीँ छात्रों ने ABVP कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया है और  ABVP नेताओं का कहना है है कि लेफ्ट विंग के छात्रों ने उनके साथ मारपीट की है.

फ़िलहाल दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और पुलिस ने कुछ हमलावरों की पहचान भी कर ली है. पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है. पुलिस ने जेएनयू प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज मांगे हैं.
( न्यूज सोर्स : एनडीटीवी )

from WIDGETS TODAY https://ift.tt/35rRm3d
via IFTTT