नए साल पर दुनिया भर में करीब 392078 बच्चे जन्म ले सकते हैं. यूनिसेफ ने ये आंकड़ा जारी किया है. यूनिसेफ की एक्जीक्यूटिव डारेक्टर हेनरीटा फोरे ने बताया कि एक जनवरी 2020 को दुनिया में 392078 बच्चे जन्म ले सकते हैं जिनमें सबसे ज्यादा बच्चे 67385 बच्चे भारत में जन्म लेंगे. 46299 बच्चे चीन में जन्म ले सकते हैं और लिस्ट में चीन का नंबर दूसरा हो सकता है.
अनुमान के मुताबिक पहला बच्चा फिजी में पैदा होगा और आखिरी बच्चा अमेरिका में पैदा होगा. आधे से अधिक बच्चों का जन्म आठ देशों में होगा.
लिस्ट के मुताबिक भारत में 67385, चीन में 46299, नाइजीरिया में 26039, पाकिस्तान में 16787, इंडोनेशिया में 13020, यूएसए में 10452, कांगो में 10247, इथोपिया में 8493 बच्चे जन्म लेंगे.
( न्यूज सोर्स : ABP )
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/35aH6vT
via
IFTTT
Social Plugin