नए नागरिकता संशोधन कानून और बांग्लादेश से हो रही अवैध घुसपैठ को लेकर चल रही बहस के बीच भारत ने इस पड़ोसी मुल्क में वीजा देने का नया रिकॉर्ड बनाया है. ढाका स्थित भारतीय दूतावास ने साल 2019 में 15 लाख वीजा जारी किए जो दुनिया के किसी भी देश में दिए गए भारतीय वीजा का सर्वाधिक आंकड़ा है.
उपलब्ध जानकारी के मुताबिक बीते तीन सालों में बांग्लादेश से भारतीय वीजा हासिल करने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. साल 2017 में जहां 13.8 लाख वीजा बांग्लादेश के नागरिकों को दिए गए थे, वहीं 2018 के दौरान यह आंकड़ा बढ़कर 14.6 लाख हो गया. बांग्लादेश की राजधानी ढाका में भारत ने एक उन्नत तकनीक से लैस इंडियन वीजा एप्लिकेशन सेंटर भी बनाया है.
( सोर्स : एबीपी न्यूज )
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/37ph3CB
via
IFTTT
Social Plugin