अबरार अहमद खान, भोपाल (मप्र), NIT:

आज 01 जनवरी 2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को सूचना प्राप्त हुई कि जिला भोपाल थाना बिलखिरिया के अंतर्गत ओरिएंटल कॉलेज के पास मेन रोड़ पर सड़क किनारे बस स्टाप पर एक नवजात बच्ची मिली है जो अभी जीवित है। राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम ने सूचना मिलते ही जिले की डायल-100 एफ़आरवी को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। पुलिस स्टाफ नें मौके पर पहुँचकर बच्ची को अपने संरक्षण में लिया व बच्ची को तत्काल डायल-100 वाहन से शिशु कल्याण केंद्र में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पटेल नगर थाना बिलखिरिया के अन्तर्गत बस स्टाप पर एक नवजात बच्ची परित्यक्त अवस्था में मिली थी जिसकी सूचना डायल-100 को दी गई। मौके पर पहुँचकर डायल-100 सेवा में तैनात प्रधान आरक्षक रामनिवास, आरक्षक जितेंद्र तिवारी एवं पायलेट अजय राजपूत द्वारा बच्ची को उपचार हेतु तत्काल डायल-100 वाहन से ले जाकर शिशु स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया। डायल-100 सेवा द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से एक नवजात बच्ची का जीवन बचाया जा सका।
from New India Times https://ift.tt/2uaZd8j
Social Plugin