तिहाड़ में निर्भया के गुनहगारों को सज़ा-ए-मौत देने के लिए तख्ते तैयार कर लिए गए हैं. बताया जा रहा है कि निर्भया के चारों गुनाहगारों को एक साथ फांसी दी जाएगी. अब तिहाड़ जेल देश का पहला ऐसा कारागार हो गया है, जहां एक साथ चार तख्त फांसी के लिए तैयार हैं. अभी तक यहां फांसी के लिए एक ही तख्त था, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ाकर 4 कर दी गई है.
जेसीबी मशीन की मदद से तीन नए फांसी के तख्ते और सुरंग तैयार की गई है.फांसी के तख्तों के नीचे एक सुरंग भी बनाई जाती है. इसी सुरंग के ज़रिए फांसी के बाद मृत कैदी का शव बाहर निकाला जाता है. फिलहाल तीन नए फांसी के तख्तों के साथ ही पुराने तख्ते को भी बदल दिया गया है.
6 दिसंबर 2012 को हुए निर्भया गैंगरेप मामले में चारों दोषियों की फांसी पर अमल की तैयारी अंतिम चरण में है. दोषियों अक्षय, पवन, विनय और मुकेश के डेथ वारंट पर पटियाला हाउस कोर्ट 7 जनवरी को सुनवाई करेगा.
( न्यूज सोर्स : आज तक )
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/35gq0g4
via IFTTT

Social Plugin