सोशल मीडिया पर कुछ लोग जहां इसे भारतीय परंपरा का हिस्सा बता रहे हैं तो कुछ यह कहते हुए इसे ग़लत बता रहे हैं कि ऐसा करना न सिर्फ़ ग़ैरज़रूरी था बल्कि यह देश की धर्मनिरपेक्षता की भावना के भी ख़िलाफ़ था. कुछ लोग इस पर चुटकी भी ले रहे हैं.कुछ लोग शस्त्र पूजा के दौरान रफ़ाल पर ॐ बनाने को अंधविश्वास क़रार दे रहे हैं जबकि अन्य का कहना है कि यह मामला परंपरा और संस्कृति से जुड़ा हुआ है.विजयादशमी ने अवसर पर आज फ़्रांस में किया राफ़ेल का शस्त्र पूजन।दशमी के अवसर पर शस्त्रों का पूजन भारत की प्राचीन परम्परा रही है। pic.twitter.com/f4TuEKkpwC— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 8, 2019
व्हाइटब्लेज़ नाम के हैंडल ने ट्वीट किया है, "मैं विमानों की पूजा करने की बेतुकी रवायत की निंदा करता हूं. यह एक धर्म की परंपरा है. ऐसा करना मूर्खता है. रफ़ाल को करदाताओं के पैसे से लिया गया है जिसमें मैं भी शामिल हूं."
मारन नाम के यूज़र लिखते हैं, "मुझे समझ नहीं आता कि क्योंकि धार्मिक रंग दिया जा रहा है. हमें गर्व होना चाहिए. जब मैं रफ़ाल की तस्वीर देखता हूं तो गर्व होता है. शस्त्रपूजा में क्या ग़लत है?"#RafalePujaPolitics I condemn the ridiculous practice of conducting a puja to aircrafts which is the ritual of one particular religion. This is utter foolishness. Rafale planes have been bought with taxpayers money, of which I am a part. Shame on India!— Whiteblaze (@Whiteblaze007) October 8, 2019
I don't understand why it needs to be religionised. We should feel proud. It's beautiful bird. I feel proud when I look at the pictures of #Rafale. What's wrong with #ShastraPuja?— Maran 🇮🇳 (@rmalarmaran) October 8, 2019
#RafalePujaPolitics. pic.twitter.com/k06iHCHpFz
'नेहरूवियन अजित' ने एक व्यंग्यचित्र ट्वीट किया है जिसपर रफ़ाल पर वही सब चीज़ें लिखी दिखाई हैं, जो आमतौर पर भारत की सड़कों पर कुछ वाहनों पर दिख जाती हैं.
Finally 😂👍 #RafalePujaPolitics pic.twitter.com/oHyKttNRel— Nehruvian- AJIT (@paediatric_inc) October 8, 2019
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2IyjMj6
via IFTTT
Social Plugin