रफ़ाल की पूजा वाली तस्वीर पर ट्रोल हुए राजनाथ सिंह

फ़्रांस के मेरिनैक में राजनाथ सिंह ने रफ़ाल की पूजा करते हुए उसपर ॐ लिखा, नारियल चढ़ाया और पहियों के नीचे नींबू भी रखे.उन्होंने इसकी तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा कि 'दशमी के अवसर पर शस्त्रों का पूजन करना भारत की प्राचीन परंपरा रही है.'

सोशल मीडिया पर कुछ लोग जहां इसे भारतीय परंपरा का हिस्सा बता रहे हैं तो कुछ यह कहते हुए इसे ग़लत बता रहे हैं कि ऐसा करना न सिर्फ़ ग़ैरज़रूरी था बल्कि यह देश की धर्मनिरपेक्षता की भावना के भी ख़िलाफ़ था. कुछ लोग इस पर चुटकी भी ले रहे हैं.कुछ लोग शस्त्र पूजा के दौरान रफ़ाल पर ॐ बनाने को अंधविश्वास क़रार दे रहे हैं जबकि अन्य का कहना है कि यह मामला परंपरा और संस्कृति से जुड़ा हुआ है.



व्हाइटब्लेज़ नाम के हैंडल ने ट्वीट किया है, "मैं विमानों की पूजा करने की बेतुकी रवायत की निंदा करता हूं. यह एक धर्म की परंपरा है. ऐसा करना मूर्खता है. रफ़ाल को करदाताओं के पैसे से लिया गया है जिसमें मैं भी शामिल हूं."

मारन नाम के यूज़र लिखते हैं, "मुझे समझ नहीं आता कि क्योंकि धार्मिक रंग दिया जा रहा है. हमें गर्व होना चाहिए. जब मैं रफ़ाल की तस्वीर देखता हूं तो गर्व होता है. शस्त्रपूजा में क्या ग़लत है?"


'नेहरूवियन अजित' ने एक व्यंग्यचित्र ट्वीट किया है जिसपर रफ़ाल पर वही सब चीज़ें लिखी दिखाई हैं, जो आमतौर पर भारत की सड़कों पर कुछ वाहनों पर दिख जाती हैं.




from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2IyjMj6
via IFTTT