हरपालपुर। झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर सौरा चौकी के पास मंगलवार रात 8 बजे चार पहिया वाहन ने पीछे से बाइक सवार में मारी जोरदार टक्कर मार दी। तेज रफ्तार कार, महिला को कई मीटर सड़क पर घसीटते ले गयी। गंभीर रूप से घायल महिला की मौत हो गई।
गंभीर रूप से घायल महिला को डायल 100 की मदद से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया लेकिन अस्पताल में इलाज के अभाव में घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगांव रेफर किया गया लेकिन महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार पति पत्नी दोनों मऊरानीपुर उप्र० से अपने गांव वापस लौट रहे थे। हाइवे सड़क किनारे ग्रामीणों ने तिल की फसल सड़क किनारे फैला रखी है इस कारण बाइक का संतुलन बिगड़ने से बाइक सवार ने बाइक को सड़क किनारे खड़ी कर ली लेकिन पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार महिला को अपने साथ घसीटते ले गयी।
जिससे गम्भीर रूप से घायल धनकुंवर पति सुखनंदन राय उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम काकुनपुरा थाना हरपालपुर की मौत हो गयी। दुर्घटना स्थल पर गाड़ी की नंबर प्लेट मिली है जिसमें गाड़ी का नंबर UP93AW7272 है पुलिस ने गाड़ी की तलाश शुरू की।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/313zf1n
Social Plugin