उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अगले 50 सालों तक केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार रहनेवाली है. इसलिए किसी अन्य को सरकार बनाने के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए. उन्होंने प्रयागराज में ये बातें कहीं.
उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव 2022 में सरकार बनाने की बात कह रहे हैं. उनको जान लेना चाहिए कि अगले 50 वर्षों तक उत्तर प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार रहेंगी. बीजेपी की सरकार को 50 साल तक यूपी और केंद्र से कोई नहीं हटा सकता है. राज्य में अखिलेश यादव को 50 साल बाद ही सरकार बनाने के बारे में सोचना चाहिए.
मौर्य ने कहा कि बीजेपी की सरकार गरीब, किसान और कमजोर तबकों की सरकार है. इसका एक ही उदेश्य है गरीबी हटाना, जनता का विकास करना और देश को शक्तिशाली बनाना. ऐसे में सपा अध्यक्ष को 50 साल बाद ही सरकार बनाने के बारे में सोचना चाहिए.
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2ntwvwi
via
IFTTT
Social Plugin