रहीम शेरानी/मोहम्मद लिमखेड़ा, झाबुआ (मप्र), NIT:झाबुआ जिले के पारा राजगढ मार्ग पर अवैध रुप से ले जाई जा रही शराब को पारा पुलिस ने पकड़ कर बोलेरो जीप को जप्त कर लिया है। आचार संहिता के चलते पुलिस जांच कर रही थी।
सूत्रों के अनुसार शराब किसी राठौड़ की बताई जा रही है जिसका उक्त एरिया में अवैध शराब का कारोबार है। जिस बोलेरो मे शराब भर कर ले जाई जा रही थी उस पर मध्यप्रदेश शासन लिखा था।
पारा पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब झाबुआ लाई गई है
जहां शराब को थाने में खाली कर जांच की जा रही है।
बोलेरो में कुल 103 पेटी देशी शराब थी।
from New India Times https://ift.tt/2nrcB4w
Social Plugin