नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के भाषण में कांग्रेस नेताओं के बयान का जिक्र था। पाकिस्तान ने सारी दुनिया के सामने भारत पर जितने भी आरोप लगाए, उनका आधार कांग्रेस नेताओं के बयान थे, जिनका उल्लेख पाकिस्तान ने किया। अब भारत में सोशल मीडिया पर कांग्रेस के खिलाफ #ShameOnCongress वायरल हो गया है।
पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के बयान का यूएन में जिक्र
इमरान ने यूएन में अपने भाषण के दौरान कहा, 'पिछली कांग्रेस सरकार के गृहमंत्री ने कहा था कि आरएसएस के कैंपों में आतंकी बनने की ट्रेनिंग दी जाती है।' आपको बता दें कि साल 2013 में तत्कालीन गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा था कि उनके पास इस बात की रिपोर्ट है कि बीजेपी और संघ के ट्रेनिंग कैंप में हिंदू आतंकवाद की ट्रेनिंग दी जाती है। हालांकि कुछ ही घंटे बाद ही शिंदे अपनी बात से पलट गए थे। इसके बाद शिंदे सफाई देते हुए कह दिया कि उन्होंने हिंदू आतंकवाद नहीं बल्कि भगवा आतंकवाद कहा था।
पाकिस्तान ने राहुल के बयान का भी किया था जिक्र
इससे पहले भारत पर कथित मानवाधिकार हनन के आरोप लगा रहे पाकिस्तान ने 115 पेज का दस्तावेज तैयार किया था। यूएनएचआरसी में पाकिस्तान की ओर से पेश किए गए दस्तावेज में राहुल गांधी के बयान का जिक्र किया गया था। पाकिस्तान के दस्तावेज में राहुल गांधी के उस बयान को शामिल किया गया था जो उन्होंने आर्टिकल 370 समाप्त किए जाने के 20 दिन बाद दिया था। तब राहुल गांधी ने कहा था, 'कश्मीर के लोगों की स्वतंत्रता और उनके संवैधानिक अधिकारों को समाप्त किए आज 20 दिन हो चुके हैं। विपक्षी नेता और मीडिया, सत्ता के क्रूर स्वरूप को देख रहे हैं और जम्मू-कश्मीर के नागरिकों पर बर्बरता से बल प्रयोग किया जा रहा।'
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2nkVSA2
Social Plugin