नवरात्रि मैं होगा डांडिया महोत्सव का आयोजन

रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

मध्य प्रदेश की प्रसिद्ध धार्मिक नगरी वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर फुट तालाब में मां अंबे की भक्ति का पर्व नवरात्रि को अनूठा और यादगार बनाने के लिए प्रसिद्ध वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर समिति और सुरेश चंद जैन पप्पू भैया मित्र मंडल द्वारा डांडिया रास का आयोजन किया जाएगा। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नवरात्रि के पर्व पर वनेश्वर मारुति नंदन मंदिर फुट तालाब प्रांगण में गरबा नृत्य की अनुपम धूम रहेगी गरबा नृत्य का आयोजन मंदिर समिति व लोकप्रिय समाजसेवी सुरेश चंद जैन पप्पू भैया रिंकू भैया मित्र मंडल के सहयोग से किया जा रहा है
जिसमें बैठक व्यवस्था स्टेज के रूप में की गई है ताकि अधिक से अधिक दर्शक बैठ कर गरबों का लुत्फ उठा सकें। मंदिर समिति के जैकी जैन ने अधिक से अधिक संख्या में धर्म प्रेमी जनता से प्रसिद्ध धार्मिक नगरी फुट तालाब गरबा खेलने वह देखने आने की विनंती की है।



from New India Times https://ift.tt/2nk5prc