मंदसौर। जिले के सुवासरा की रेलवे पुलिया के नीचे से तेज बहते हुए पानी में यात्रियों की जान जोखिम में डालकर वाहन निकालने के चलते ड्रायवर का ड्रायविंग लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही वाहन का फिटनेस और परमिट भी निलंबित किया गया है।
अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंदसौर ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि यह कृत्य मोटरयान अधिनियम के प्रावधानों के विपरीत होने के साथ-साथ आपराधिक कृत्य की श्रेणी में भी आता है। इस कारण यात्री बस क्रमांक आर.जे. -27 पी.ए. 4545 का फिटनेस और परमिट एवं वाहन चालक का ड्रायविंग लायसेंस निलंबित कर दिया गया है।
साथ ही वाहन मालिक को 3 दिन के अंदर अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंदसौर के कार्यालय में स्वयं वाहन चालक के साथ उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने की ताकीद की गई है। सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की गई है कि सुवासरा रेलवे ब्रिज पर पानी होते हुए भी विजय लक्ष्मी बस के चालक ने बस निकालने की कोशिश की और सवार यात्रियों की जान खतरे में डाल दी। Video By Vinnet Richhariya
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2OLI1Ac

Social Plugin