फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:
चेन स्नैचिंग की घटना शहर में मानों आम बात हो गई है, आये दिन शहर में कहीं न कहीं महिलाओं के साथ मंगलसूत्र या चेन स्नैचिंग होने की घटना सुनने में आती रहती है। स्नैचिंग की लगातार हो रही घटनाओं ने शहर की पुलिस के नाक में दम कर रखा है क्योंकि पुलिस लाईन फील्ड से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्नैचर्स वारदात को दिनदहाड़े अंजाम दे दे रहे हैं। शायद अब पुलिस वालों का डर इन लुटेरे में बाकी नहीं रहा है। दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग करने वालों को बुधवार को कुछ फल मुहल्ले वालों ने दबोच कर पुलिस को सौप दिया है।जानकारी के अनुसार बुधवार को शहर के रायपुर राजा में दोपहर लगभग 1:15 बजे दो युवक बाइक से गली में पहुँचे और एक महिला का चेन उसके गले से खिंचा और भागने लगे तभी महिला चिल्लाई तो अपने घर के पास खड़े शिवबहादुर सिंह उम्र 54 उनको पकड़ने के लिये दौड़े कि अचानक वह गिर गये जिससे उनका हाथ भी फ्रेक्चर हो गया, वहीं गली के सामने उनका लड़का अपने दोस्तों के साथ खड़ा था, शिवबहादुर सिंह ने कहा जाने न पाये ये चोर हैं, बस फिर क्या था अनुभव सिंह पिता शिवबहादुर सिंह, अतुलवीर सिंह पिता मातबर सिंह, आदर्श प्रताप सिंह पिता राम बक्श सिंह ने अपनी गाड़ी उसके गाड़ी में भिड़ा दिया जिससे दोनों नाली में गिर गये फिर पकड़ के दे दनादन, तीनों लड़कों ने जो बहादुरी का काम किया वह वाकई में तारीफें काबिल है। दोनों को कोतवाली देहात ले जाकर मुहल्ले वालों ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
from New India Times https://ift.tt/2yLBqL8
Social Plugin