प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में वृक्ष लगाओ, जीवन बचाओ विषय पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन

हाशिम अंसारी, ब्यूरो चीफ, सीतापुर (यूपी), NIT:

पर्यावरण संरक्षण हेतु ग्राम वासियों में जागरूकता उत्पन्न करने हेतु प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में वृक्ष लगाओ, जीवन बचाओ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान जय देवी ने की। इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने वृक्षों के महत्व पर विस्तार से चर्चा की और छात्रों और अभिभावकों द्वारा विभिन्न प्रजातियों के 200 से अधिक फलदार और छायादार वृक्षों का रोपण कर उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया गया। ग्राम प्रधान जय देवी ने संगोष्ठी में उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि, जीवन के लिए ऑक्सीजन आवश्यक है और वृक्ष ऑक्सीजन का सबसे बड़ा स्रोत है इसलिए हर व्यक्ति को हर वर्ष कम से कम एक वृक्ष लगाकर उसकी परवरिश करनी चाहिए। ग्राम प्रधान ने आवाहन किया सरकार की ओर से पौधे ग्राम सभा को उपलब्ध कराए गए हैं आप लोग उन्हें उचित स्थान पर लगाकर उसकी देखभाल करें। प्रधानाध्यापक अनवर अली ने वृक्षों के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा, वृक्ष हमारे जीवन में बहुत ही उपयोगी है वह हमें फल, छाया और शुद्ध हवा देते हैं इसीलिए वृक्ष लगाना सबसे बड़ा पुनीत पुनीत कार्य है। संगोष्ठी में अनवर अली, सरोज कुमार वर्मा, उमेश चंद्र वर्मा, राजीव कुमार ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए इस मौके पर राम नरेश वर्मा, हरिपाल, ज्ञानप्रकाश, रामपाल, पप्पू सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।



from New India Times https://ift.tt/2KgrLml