पवन परूथी/गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

बेटी है तो कल है सामाजिक संस्था द्वारा “उत्कृष्ट छात्रा सम्मान“ समारोह का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल बादलगढ़ किला गेट पर हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के खाद्य नागरिक, आपूर्ति एवं उपभोक्त सरंक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था सरंक्षक श्रीमती समीक्षा गुप्ता ने की ।तथा स्थानीय पार्षद माटू यादव भी उपस्थित रहे।साथ पूर्व पार्षद केशव मांझी, ओमप्रकाश नामदेव,भूपेंद्र प्रेमी उपस्थित हुए।

खाद्य मंत्री श्री तोमर ने कहा कि नोनिहालों के लिए अनुकूल वातावरण बन जाये तो बच्चियां ज्यादा सुरक्षित रहेंगी वार्ड 14 में सरस्वती सिसु मंदिर बादल गड में बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ में बेटियों को सम्मानित करते हुए।मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि मेरे भी एक बेटा व एक बेटी है। आज हम सभी को यह मानसिकता बदलनी होगी कि इनमें अंतर होता है। साथ ही उन्होंने कहा कि “हर कदम ऐसा चलो की निशा बन जाये“-“हर काम ऐसा करो कि पहचान बन जाये“-“और जिंदगी ऐसे जियो की वह मिशाल बन जाये“।
मंत्री श्री तोमर ने कहा कि जिस शिक्षा से हम अपना जीवन निर्माण कर सके, चरित्र निर्माण कर सके और विचारों का सामंजस्य कर सके, वही असली शिक्षा होती है। हम बेटियों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित बनाये क्योंकि बेटियां दो घरों की लाज होती हैं।
from New India Times https://ift.tt/2MwSGMl
Social Plugin