रिमझिम फुहारों के बीच पेटलावद विधायक के नेतृत्व में श्रृंगेश्वर से देवझिरी के लिए कावड़ यात्रा रवाना

रहीम हिंदुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

झाबुआ जिले के पेटलावद तहसील के विधायक वाल सिंह मेड़ा के नेतृत्व में 3 अगस्त शनिवार को श्रृंगेश्वर महादेव तीर्थ से देवझिरी के लिए कावड़ यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। पेटलावद विधान सभा से वालसिह मेडा के नेतृत्व में करीब 500 कांवड़ियों ने एकजुट होकर उससे यात्रा का श्री गणेश किया। यात्रा की शुरुआत के पूर्व विधायक वालसिंह मेडा ने श्रृगेश्वर में विराजित बाबा महाकाल का माही नदी के पवित्र जल से जलाभिषेक कर पूजन अर्चन की इस अवसर पर विधान सभा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष ठाकुर हनुमंत सिंह ,विधायक प्रतिनिधि जीवन ठाकुर ,मन्नालाल हामड, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजय वोहरा, अग्नि नारायण सिंह पूर्व जनपद सदस्य प्रदीप सिंह तारखेड़ी, जिला महामंत्री सुरेश मुथा, मीडिया प्रभारी चंदू राठौड़ ,रमेश सोलंकी, रामा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष फतेह सिंह भाबर वरिष्ठ पत्रकार विराज भट्ट सहित पेटलावद जनपद सीईओ एन एस चौहान, एसडीएम एम एल मालवीय, तहसीलदार भूपेंद्र भिड़े एवं समस्त क्षेत्रीय सरपंच सचिव एवं पुलिस प्रशासन सहित बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित थे ! कावड़ यात्रा श्रगेश्वर से झकनावदा पहुंची जहां सार्वजनिक समाज सेवियो ने एकत्रित होकर कावड़ियों का पुष्प मालाओं से स्वागत कर सल्फाहार करवाया। विधायक वाल सिंह मेड़ा ने बताया की उक्त यात्रा 3 दिन पूरे कर देवझिरी में विराजित बाबा महाकाल को समस्त कावड़ यात्री माही नदी का जल अर्पित का जलाभिषेक करेंगे। वही अपनी यात्रा का समापन करेंगे।



from New India Times https://ift.tt/2MFTfUd