मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बुरहानपुर की हैसियत से पदस्थ श्री पी एन पाराशर का खंडवा तबादला होने से शनिवार को उनका विदाई समारोह का आयोजन विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किया गया और नए पदस्थी स्थान की ज़िम्मेदारी संभालने हेतु भारमुक्त भी कर दिया गया। श्री पाराशर के स्थानांतरण के बाद प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी पद का दायित्व श्री सैय्यद अतीक़ अली को सौंपा गया है। श्री सैय्यद अतिक़ अली का शुमार एक योग्य ईमानदार, सक्षम और कर्मठ अधिकारी के तौर पर होता है और विभाग में उनको सम्मान एवं प्रतिष्ठा की नज़र से देखा जाता है। श्री सैय्यद अतीक़ अली को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बुरहानपुर का दायित्व मिलने पर विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है। शिक्षा विभाग से संबंधित सभी विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी तथा अशैक्षणिक संवर्ग के कर्मचारियों ने श्री अतीक़ अली को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
from New India Times https://ift.tt/2ZveoUz
Social Plugin