मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अचानक पहुंचे कलेक्ट्रेट

संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

अवसरों को डांटते-फटकारते कई मंत्रियों के किस्से और नज़ारे तो खूब सुने और देखे भी हैं लेकिन ग्वालियर की कलेक्ट्रेट में जो नजारा था वह बिल्कुल अलग था। अलग इसलिए क्योंकि सभागार में बैठक चल रही थी कि अचानक सूचना आई कि प्रदेश खाद्य मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर कलेक्ट्रेट पहुंच रहे हैं।

मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के यू अचानक आने की खबर ने बैठक ले रहे अवसरों के माथे पर सिलवटें ला दीं। आने का कारण तब तक पता न चल सका जब तक मंत्री कलेक्ट्रेट पहुंच न गए और जब मंत्री आये तो वो बिल्कुल अलग अंदाज में दिखे।

मंत्री के हाथों में ताजे गुलाबों की माला थी…मंत्री आगे बढ़े और कलेक्टर अनुराग चौधरी, एसपी नवनीत भसीन, जिला पंचायत CEO शिवम वर्मा और निगमायुक्त सहित मौजूद सभी अफसरों को एक-एक करके माला पहनाई।
मंत्री का इस तरह माला पहनाने पर सभी अधिकारी हैरान थे।

…लेकिन तभी मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने अपनी चुप्पी तोड़ी और हाथ जोड़कर सभी अधिकारियों का मिलावटखोरों पर की जा रही कार्यवाही को लेकर अभिनंदन किया। मंत्री का कहना था कि जिस तरह से पुलिस और प्रशासन मिलावखोरो पर कार्यवाही कर रहा है वो वाकई स्वागत योग्य है।

खैर, मंत्री द्वारा अवसरों की इस तरह की गई हौसलाअफजाई ने पूरे माहौल को खुशनुमा बना दिया।



from New India Times https://ift.tt/2LZYkXQ