वे महिलाएं भाग्यशाली होती हैं जिन्हें मां बनने का सुख प्राप्त होता है। बच्चे के जन्म लेने पर पूरे घर में खुशियां मनाई जाती है। ऐसे समय में एक पिता की खुशी का टी ठिकाना ही नहीं रहता। लेकिन जरा सोचिये जब उसे इस बात का पता चले कि उसकी पत्नी पहले भी किसी से गर्भवती हो चुकी है। जाहिर सी बात है उसे बेहद बुरा लगेगा।बॉलीवुड में भी कई ऐसी अभिनेत्रियां मौजूद हैं जो शादी से पहले अपने बॉयफ्रेंड से प्रेग्नेंट हो चुकी हैं। इसके बावजूद उनकी शादी मशहूर लोगों से हुई और वे अब अपने पतियों के साथ खुशहाल जीवन बीता रही हैं।
1. सेलिना जेटली- मिस इंडिया रह चुकी सेलिना जेटली शादी से पहले ही अपने बॉयफ्रेंड से प्रेग्नेंट हो गई थी इसलिए उन्होंने एबॉर्शन का सहारा लिया। इसके बाद उन्होंने पीटर हग को डेट किया और उनके साथ शादी कर ली। खबरों की मानें तो पीटर को सेलिना के प्रेगनेंसी के बारे में सब कुछ पता था। इसके बावजूद उन्होंने सेलिना से शादी की। बता दें कि पीटर का दुबई में होटल का बिज़नेस है। सेलिना अब अपने पति के साथ अब्रॉड ही सेटल हो गयी हैं।
2. कोंकणा सेन शर्मा- कोंकणा सेन शर्मा बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। खबरों के मुताबिक शोरी से शादी करने से पहले कोंकणा ने किसी और को डेट किया करती थीं और वह उनसे प्रेग्नेंट भी हो गयी थीं। बाद में उन्होंने रणवीर शोरी को डेट किया और वे उनसे भी गर्भवती हो गयीं। हालांकि बाद में दोनों ने शादी कर ली। फ़िलहाल इन दोनों का तलाक हो चुका है और कोंकणा अकेले ही अपने बेटे की परवरिश करती हैं।
3. सारिका- ऐसी ही कुछ कहानी अभिनेत्री सारिका की है. कमल हासन के प्यार में पड़ने से पहले वे किसी और से प्रेग्नेंट हो चुकी हैं. लेकिन हालातों को देखते हुए उन्हें एबॉर्शन कराना पड़ा. ये बात जानते हुए भी कमल हासन ने उनसे शादी की और बाद में जाकर उनकी दो बेटियां हुईं. खबरें यह भी हैं कि सारिका शादी से पहले कमल हासन से भी गर्भवती हो गयी थीं और इसलिए ही दोनों ने आनन-फानन में शादी रचाई।
from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2KgatWz
via
IFTTT
Social Plugin