मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर /मुंबई, NIT:

आयुष विभाग, भारत सरकार नई दिल्ली के तत्वधान में नवी मुंबई के वाशी इलाके में 24 और 25 अगस्त को आयोजित दो दिवसीय विश्व यूनानी एक्सपो के उद्घाटन सत्र में यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय बुरहानपुर के प्राध्यापक डॉक्टर फ़रीद क़ाज़ी को डाॅक्टर आबिदा ईनामदार (पुणे), सीसीआईएम के उपाध्यक्ष डाॅक्टर ज़ुबेर शेख, मुम्बई सीसीआईएम कोर कमेटी के सदस्य डाॅक्टर सी मुश्ताक़ चैन्नई, डाॅ आदम सिसोदिया (जयपुर), डाॅक्टर अब्दुल करीम सालार (जलगांव) हकीम केटी अजमल (केरला) सहित देश भर से पधारे हकीमों की मौजूदगी में सम्मानित किया गया। डाॅक्टर फ़रीद क़ाज़ी ने एनआईटी प्रतिनिधि को बताया कि आज लगभग एक दर्जन युनानी शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिसमें मध्यप्रदेश से मुझे चयनित किया गया।
from New India Times https://ift.tt/2KRXHO6
Social Plugin