योगी मनाते रह गए जेटली का शोक, उधर यूपी में बड़ी बाजी मार ले गए अखिलेश


भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का शनिवार को निधन हुआ तो पूरी भाजपा में शोक छा गया। जेटली पिछले कुछ दिनों से एम्स में भर्ती थे और कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन की खबर मिलते ही शोक संदेशों का तांता लग गया। सीएम योगी को जैसे ही ये खबर मिली, वो अपना मथुरा दौरा रद्द कर और सभी सियासी दांवपेंच भूलकर सीधा दिल्ली रवाना हो गए।  आसान से सवालों का जवाब दे और इनाम जीते

इधर दिल्ली में योगी जेटली की मौत का शोक मना रहे थे, उधर यूपी में अखिलेश बड़ी सियासी बाजी मार ले गए हैं। उन्होंने योगी सरकार के प्रमुख सहयोगी रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात कर बड़े सियासी समीकरण साध लिए हैं। दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई है और सब ठीक रहा तो दोनों विधानसभा उपचुनाव साथ मिलकर लड़ सकते हैं। वहीं 27 अगस्त को सुभासपा और सपा गठबंधन का ऐलान भी कर सकते हैं। इससे सपा को बड़ा फायदा हो सकता है।
(न्यूज सोर्स- aajtak.indiatoday.in)


from WIDGETS TODAY https://ift.tt/2PdJQpO
via IFTTT