बलिया। जनजाति गोंड, खरवार छात्र नेताओं व छात्रों की बैठक बहादुरपुर स्थित कुंवर सिंह महाविद्यालय छात्र संघ के पूर्व महामंत्री मिथिलेश कुमार खरवार के आवास पर कुंवर सिंह महाविद्यालय छात्र संघ के पूर्व महामंत्री रंजीत गोंड निहाल की अध्यक्षता तथा छात्र संघ के पूर्व महामंत्री मिथिलेश कुमार खरवार ने संचालन में हुई.
छात्रनेताओं ने कहा कि स्नातक, स्नातकोत्तर, पाॅलिटेक्निक, आईटीआई, मेडिकल इत्यादि कक्षाओं में प्रवेश का समय चल रहा है. उ.प्र. सरकार व जिलाधिकारी द्वारा गोंड, खरवार को संविधान के तहत अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण-पत्र जारी करने के स्पष्ट आदेश, निर्देश दिये जाने के बावजूद भी बलिया जिले के लेखपालों द्वारा गोंड, खरवार को जाति प्रमाण-पत्र जारी करने से मना करना असंवैधानिक है.
बैठक में नौ जुलाई को 10 बजे से जिलाधिकारी कार्यालय पर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करने व जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. बैठक में पुस्तकालय मंत्री मनीष गोंड, दिनेश गोंड, विनित खरवार, रामजी गोंड, शान गोंड, साज गोंड, कमलेश खरवार, विनोद गोंड, सनोज गोंड, विनित खरवार, अखिलेश शाह, भोला खरवार, अभिजीत खरवार, प्रताप खरवार, मनोज खरवार, अमित खरवार, अजीत खरवार, अरविंद गोंडवाना, सुरेश शाह आदि मौजूद रहे.
The post जनजाति गोंड, खरवार छात्रों को जाति प्रमाण-पत्र देने की मांग appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/32csITQ
via IFTTT
Social Plugin