दयाशंकर पांडेय, प्रयागराज/प्रतापगढ़ (यूपी), NIT:

सोरांव थाना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में तीन बदमाशों को लगी गोली और एक अन्य बदमाश को भी किया गिरफ्तार किया गया जो भागने की कोशिश कर रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार लूसन का पुलिया हाईवे के पास सोरांव थाने और फाफामऊ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी हासिल हुई। शुक्रवार को भोर में हुए बदमाशों की मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गोली लगी और चौथा जो मौके से भाग रहा था उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। गोली लगने वाले बदमाशों में गुलजार निवासी गौहरपुर थाना सोरांव, बारूद रामपुर थाना मांधाता, शाह हुसैन रामपुर थाना मांधाता नामक तीनों बदमाशों को गोली लगी है। मौके से भाग चौथा बदमाश साकिब मोहम्मदपुर थाना मऊआइमा का रहने वाला है। पुलिस ने घायल बदमाशों को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया है।
from New India Times https://ift.tt/2XKDLnQ
Social Plugin