योगेश तिवारी, ब्यूरो चीफ, बाराबंकी (यूपी), NIT:
छप्पर नुमा बने घर में शार्ट सार्किट के कारण अचानक आग लग गई जिससे घर में मौजूद नगदी व गृहस्थी का सारा समान जलकर खाक हो गया वहीं घर में मौजूद एक बकरी भी आग की चपेट आकर झुलस गई।
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के गोडियनपुरवा मजरे सैलक जलालपुर निवासी प्रकाश निखाद का छप्पर नुमा बने मकान में शार्ट सार्किट के कारण अचानक आग लग गई जिससे घर में मौजूद महिलाएें व बच्चों में हड़कम्प मच गया और घर से निकलकर भाग खड़े हुए देखते ही देखते भीषण आग पूरे घर में फैल गई जिसमें एक बकरी गम्भीर रूप से झुलस गई और घर में रखी करीब 25 हजार नगदी समेत गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया,भीषण आग को देख ग्रामीणो में अफरा तफरी का माहौल बन ग़या ग्रामीणो ने जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी लेकिन जब तक दमकल की टीम पहुंचती तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया।
from New India Times https://ift.tt/2L090VX
Social Plugin