सीएमओ के आदेश को ठेंगा दिखा रही हैं हरदोई के एनजीओ की अध्यक्षा शबनम

गणेश मौर्य, ब्यूरो चीफ, अंबेडकरनगर (यूपी), NIT:

जिले भर में फर्जी तरीके से चोरी चुपके कैंप कर सीएमओ के रहमों करम पर लगाए जा रहे हैं हेपिटाइटिस बी के टीके। हरदोई की एनजीओ अध्यक्षा शबनम और सलमान, द्वारा दर्जनों की संख्या में टीम बनाकर हेपिटाइटिस बी का जनपद के गांव में कैंप लगाए जा रहा है जिसमें गरीब जनता से हो रही है जमकर वसूली हो रही है।एनजीओ डॉ .अब्दुल कलाम जन कल्याण सेवा समिति ग्राम एगवा पोस्ट हर्रे तहसील शाहाबाद जनपद हरदोई की एनजीओ द्वारा हेपेटाइटिस बी और टाईफाइड के टीके लगाकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इसे स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी कहें या लापरवाही, इतने बड़े पैमाने पर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ और ठगी की गई। फर्जी एनजीओ का पता लगने पर लोगों का कहना था कि शायद स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से ही इतना फर्जीवाड़ा हुआ है। दूसरी तरफ मीडिया संवाददाता द्वारा जब सीएमओ से सवाल पूछा गया तो सीएमओ सफेद झूठ बोलते नजर आए। उन्होंने कहा कि कोई आदेश नहीं दिया गया है लेकिन जब आदेश की कॉपी होने की बात कहीं गई तो सीएमओ साहब पल्ला झाड़ते हुए कहें कि आदेश निरस्त कर दिया गया है। अब वह जिला छोड़कर जल्द से जल्द चले जाएं नहीं तो मुकदमा पंजीकृत होगा। उन्होंने कहा कि जनपद में हेपेटाइटिस बी टीका अगर लगाना है तो फ्री में लगाया जाए आदेश तक टीकाकरण को रोक दिया गया है।स्वास्थ्य विभाग ने जिले में हेपेटाइटिस बी और टाईफाइड के टीके लगाने के नाम पर किए जा रहे ठगी का खुलासा मीडिया ने किया, जिस एनजीओ ने टीके लगाने का टायरका लिया है, उसके पास न तो खरीद के बिल था और न ही उनके पास बनाने वाली होने की जानकारी है। एनजीओ के सदस्यों के पास टीके लगाने की योग्यता भी नहीं बताई जा रही है। इसी के चलते क्षेत्र के गांव में एनजीओ के सदस्यों द्वारा टीके लगाने के नाम पर रुपए लेने और एक इंजेक्शन व्हाइल से 30, लोगों को लगाया जा रहा है। जिसका डोज बच्चों को 0 .5 पॉइंट और बड़ों को 1ml लगनी चाहिए। मगर 1ml में 5 लोगों को इंजेक्शन लगाया जा रहा है टीके के नाम पर पहले दिन 10 रुपये में पंजीकरण कराया गया, उसके बाद अगले दिन इंजेक्शन लगाने के बाद ₹60 वसूले गये दूसरे और तीसरे टीके में 50 पचास रुपए लिए जा रहे हैं।



from New India Times http://bit.ly/2W52jmh