क्रमोन्नति व वरिष्ठता सूची जारी - शिक्षकों में हर्ष | MANDLA, MP NEWS

मंडला। विगत दिवस मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस जिला शाखा मंडला के पदाधिकारियों ने पूर्व में दिये गए ज्ञापन के अनुक्रम में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग मंडला विजय सिंह तेक़ाम से सौजन्य भेंट किये ।जैसा कि मालूम होवे की संगठन द्वारा शिक्षकों की द्वितीय क्रमोन्नति एवं प्रधानपाठक, उच्च श्रेणी शिक्षक, सहायक शिक्षक की वरिष्टता पदक्रम सूची जारी करने के संबंध में सहायक आयुक्त मंडला को ज्ञापन दिया गया ।आदर्श आचार संहिता के कारण उस समय सूचियां जारी नही हो पाईं थी। 

जैसे ही आचार संहिता हटी श्री तेक़ाम ने तत्परता दिखाते हुए अपने द्वारा दिया गया आश्वाशन को पूरा किया। ज्ञात हो कि जनजातीय कार्य विभाग मंडला द्वारा क्रमोन्नति सूची के अलावा प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों सहित सहायक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी कर दी गई है। शिक्षक कॉग्रेस मंडला को उक्त सूचियां सहायक आयुक्त कार्यालय द्वारा उप्लब्ध कराई गईं। शिक्षक साथीगण दोनों प्रकार की सूची देखने हेतु चाहें तो शिक्षक कॉग्रेस कार्यालय से संपर्क कर सकते है।। शिक्षक कॉग्रेस संगठन हर्ष के साथ यह व्यक्त करता है कि मंडला में जब से श्री विजय तेकाम सहायक आयुक्त का पदभार ग्रहण किये हैं तभी से शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण त्वरित गति से संपन्न किये जा रहे हैं।शिक्षक कॉग्रेस मंडला श्री तेकाम जी का तहे दिल से आभार व्यक्त करता है ।

संगठन के पदाधिकारी गण ललित दुबे, विवेक शुक्ला, अखिलेश चन्द्रोल,शेल दुबे,अजय चक्रवर्ती राजकुमार सिगौर ,अनिल मरकाम, नवीन मिश्रा, प्रभात ज्योतिषी, अनिल अग्रवाल ,प्रवीण वर्मा, गिरजाशंकर सिगौर, उदय कांत अवस्थी, मुन्नालाल मारको, पचलू सिंह भारतीया, प्रताप पन्द्रों, डी सी वंसकार, मयूर सिंह गौठरिया, तारेंद्र शुक्ला वअन्य शिक्षक गण भेंट के समय उपस्थित रहें। सहायक आयुक्त एवं शाखा प्रभारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) http://bit.ly/2W5GqUh