अपनी ही शादी का कार्ड बांटने निकला अर्जुन हो गया गुम, परिजनों ने मेघनगर थाने पर कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज

रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

झाबुआ जिले के मेघनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेडावली के रहने वाले अर्जुन पिता नारसिंह मचार जो कि पैसे से मजदूरी का काम करता था दिनांक 25 मई को अपनी ही शादी का आमंत्रण कार्ड आस पास के क्षेत्रों रिश्तेदारों को बांटने निकला था। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं लौटा जिसको लेकर उसके पिता नारसिंह मचार ने मेघनगर थाने पहुचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पिता नारसिंह का कहना है कि मेरा बेटा अर्जुन का कुछ दिनों मे विवाह उत्सव का कार्यक्रम होने वाला था अर्जुन घर से निकला तब पीला शर्ट ,काली पैंट पहन रखी है किसी को भी गुम अर्जुन दिखाई दे तो इस मोबाइल नंबर 7225931711 पर संपर्क करें। अर्जुन की मां का अर्जुन के गुम हो जाने विलाप कर रही है ! मां का रो-रो कर बुरा हाल है !



from New India Times http://bit.ly/2HJqQcY