क्यों होती है पति-पत्नी के बीच लड़ाई, जाने


जब बात पति-पत्नी के रिश्ते की होती है, तब मामला थोड़ा बदल जाता है। पति-पत्नी का रिश्ता बेहद नाजुक होता है, पति-पत्नी के रिश्ते के बीच शक करने जैसी चीज बनी रहती है तो, समाज ही इस रिश्ते पर उंगली उठाने लगता है। मतलब पति और पत्नी के रिश्ते के बीच लड़ाई होने का सबसे बड़ा कारण 'शक 'है, अगर पति और पत्नी अपने सारे मतभेद आपस में ही सुलझा लें तो 'शक' करने जैसी कोई चीज ही नहीं बचेगी।  पाए 400रु का Paytm कैश फ्री, क्लिक करें.

नए दंपति को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि शादी के बंधन में बंधने के बाद रिश्तो में अगर थोड़ी सी भी खटास आए तो उसे तुरंत ही मिठास में बदल लेना चाहिए वरना यह खटास बढ़ती जाती है और रिश्तों को कमजोर करती जाती है।अगर पति और पत्नी के बीच लड़ाई होती है तो इसका एक प्रमुख कारण बच्चे भी हो सकते हैं, बच्चे मन के सच्चे होते हैं और इनकी देखभाल करना पति और पत्नी का फर्ज होता है। बच्चों की अच्छी शिक्षा से लेकर अच्छी परवरिश तक सभी जिम्मेदारियां मां-बाप की ही होती हैं। अगर ऐसा विवाद किसी के बीच में होता है तो उसे छोटे बच्चों के प्रति अपना काम बांट लेना चाहिए, इस तरीके से होने वाले झगड़ों से बचा जा सकता है।


from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2YTdHne
via IFTTT