ईद मनाने के लिए बैतुलमाल सोसाइटी ने बेवाओं को शीर खुरमे की सामग्री की वितरित

मेहलक़ा अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

ईद मनाने के लिए बैतुलमाल सोसाइटी ने बेवाओं को शीर खुरमे की सामग्री वितरित की।

सेक्युलर संस्था बैतुलमाल सोसाइटी के माध्यम से गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी लालबाग में 50 बेवाओं को ईद मनाने के लिए ईद की समस्त सामग्री के पैकेट वितरित किए गए। इस अवसर पर रफ़ीक़ गुल मोहम्मद सेठ, चांद उस्ताद, अब्दुल रशीद फ़ूलवाले, मकतूम मियां और अब्दुल रशीद खां मुम्बई वाले आदि मौजूद थे।



from New India Times http://bit.ly/2YUErnq