सिलिंडर लीकेज से लगी आग, एक दर्जन रिहायशी झोपड़ियां जलीं

दो बकरियां व एक भैंस झुलस कर मरी, पीड़ित खुले आसमान के नीचे

बांसडीह(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा शंकरपुरा बरियारपुर में शुक्रवार को सुबह सात बजे के लगभग गैस सिलेंडर फटने से लगी आग से पाँच परिवारों की लगभग एक दर्जन रिहायशी झोपड़ियां जलकर खाक हो गई. सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड दस्ता ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से एक भैंस और दो बकरी सहित उसमें रखा घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बरियारपुर में रामावती राजभर पत्नी सुभाष राजभर अपने घर सुबह के लगभग सात बजे भोजन बनाने के लिये ज्यो ही गैस सिलेंडर को चालू किया तब तक उसमें से गैस का रिसाव होने लगा. वह अपने झोपड़ी से निकली तब तक गैस का सिलेंडर फट गया. सिलेंडर फटने की आवाज इतना तेज था कि वहां अफरा तफरी मच गई. आवाज सुन आसपास के घरों के लोग इकत्रित होने लगें. आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया की बगल के बबन राजभर, जनार्दन राजभर, बिंदु राजभर, डुलडुल राजभर सहित अन्य की लगभग एक दर्जन रिहायशी झोपड़िया जलकर खाक हो गई. आग की चपेट में आने की वजह से दो बकरी, एक भैंस जलकर खाक हो गई. सभी परिवारो का घर गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया.

The post सिलिंडर लीकेज से लगी आग, एक दर्जन रिहायशी झोपड़ियां जलीं appeared first on बलिया LIVE.



from बलिया LIVE http://bit.ly/2PKHuLJ
via IFTTT