बांसडीह(बलिया)।
सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के आब्जर्वर अजय यादव व उपजिलाधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग ने बांसडीह क्षेत्र के तीन क्रिटिकल बूथों का निरीक्षण किया. ग्राम पंचायत छोटकी सेरिया के बुथ पर पहुंच कर वहां सभी चीजों का निरीक्षण किया और मतदाताओं को धूप से निजात दिलाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया. बूथ की व्यवस्था हेतु ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुन्ना सिंह को निर्देशित किया. उसके बाद आब्जर्वर ने क्रिटिकल बूथ जितौरा और देवडीह के बूथों का भी निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया. कहा कि मतदान में किसी भी प्रकार का व्यवधान उतपन्न न हो. मतदाताओं को धूप से निजात के लिये आवश्यक चीजो को लगाने का निर्देश दिया. इस मौके पर पुलिस क्षेत्रराधिकारी अशोक कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह आदि उपस्थित रहे.
The post आब्जर्वर ने किया क्रिटिकल बूथों का निरीक्षण, दिया निर्देश appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE http://bit.ly/2DGQdcX
via IFTTT
Social Plugin