बलिया। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने शुक्रवार को मंडी समिति का निरीक्षण किया. निरीक्षण में पाए गए कमियों को सुधारने को कहा है और मंडी समिति में साफ सफाई पर विशेष बल दिया. मंडी समिति में विधान सभावार बने स्ट्रांग रूम को बारी-बारी से देखा. उन्होंने मंडी सचिव व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्ट्रांग रूम के सभी कमरों की साफ सफाई कर लें. सभी शौचालयों को पूरी तरह दुरुस्त करा देने का निर्देश दिया.
उन्होंने यह भी कहा कि मंडी समिति परिसर में अन्य व्यक्तियों को बिना अनुमति के प्रवेश नहीं होगा. इस हिसाब से बैरिकेडिंग का काम होगा. मीडिया के प्रतिनिधियों के बैठने के लिए जिस रूम की व्यवस्था होगी उसमें एक इंटरनेट सुविधा से लैस कंप्यूटर हर हाल में लगा हो. मंडी समिति में जर्जर स्थिति में आ चुके पेड़ों को कटवा दें. अगर कोई भवन जर्जर है तो उसको ठीक करा लिया जाए. पानी और बिजली की व्यवस्था भी बेहतर होनी चाहिए. इस दौरान उनके साथ एसडीएम सदर अश्विनी कुमार श्रीवास्तव, निर्वाचन कार्यालय के अख्तर थे.
तहसील का भी किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने तहसील में ईवीएम/वीवीपैट मशीन के रखरखाव व्यवस्था का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां पर तैनात पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी और अन्य कर्मियों को खास तौर पर निर्देश दिया कि यहां पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी करें. तहसील सभागार में रखे गए ईवीएम/वीवीपैट मशीन को भी देखा. उन्होंने निर्देश दिया कि सभागार में लगे बल्ब को बदलकर तत्काल एलईडी लगाया जाए. तहसील में ही बने एसएमएलसी हाल का निरीक्षण किया. एसएमएलसी हाल में सब ठीक पाया गया. निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर अश्विनी कुमार श्रीवास्तव साथ थे.
The post डीएम ने मण्डी समिति का किया निरीक्षण appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE http://bit.ly/2VH8KA2
via IFTTT
Social Plugin