गोविंद नगर कालोनी में मानक से खिलवाड़ करके हो रहा है नालियों व खड़ंजा का निर्माण कार्य

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के ब्लॉक लखीमपुर सदर की ग्राम पंचायत सलेमपुर कोन के मोहल्ला गोविंद नगर कालोनी में नालियों को बनाया तो जा रहा है लेकिन मानक के खिलाफ नीचे मिट्टी डालकर और ऊपर से पीला ईट बिछाकर केवल बालू की परत डाल कर नाली को बनाया जा रहा है। यहां सीमेंट के नाम पर कुछ सीमेंट मिला कर खाना पूर्ति की जा रही है। ठेकेदार,व मजदूर से मिस्त्री का काम ले रहे हैं। अगर इस समय यहां हो रहे निर्माण कार्य की संबंधित अधिकारियों द्वारा जांच की जाए तो कुछ भी मानक पर खरा नहीं उतरेगा बल्कि यहाँ हो चुके और हो रहे घटिया निर्माण कार्य की पोल खुल जाएगी।

जब इस कार्य की जानकारी ठेकेदार से कोई लेना चाहे तो ठेकेदार मौजूद नहीं रहता है और मजदूर उनका मोबाइल नंबर देने से मना कर देते हैं। बताते चले कि इस घटिया निर्माण कार्य की पोल इस साल बारिश में ही खुल जाएगी जो चंद महीनों में ही शुरु होगी। अब देखना यह है कि इस पर किसी अधिकारी की नजर जाती है या नहीं।



from New India Times https://ift.tt/2Eqiu71