नगर को साफ सुथरा बनाने, वेंडिग जोन पर चर्चा के लिए टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न

वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में विगत दिवस को नगर पालिका परिषद लखीमपुर में गठित टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक हुई। नगर को साफ सुथरा एवं वेंडिंग जोन घोषित करके उसमें फुटपाथ /पटरी दुकानदारों को जगह आवंटित करने पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वेयर अमित सोनी ने बैठक का एजेंडा रखा। अमित सोनी ने बताया कि शहर में कुल 12 वेंडिंग जोन पर काम किया गया है।

1.ओवर ब्रिज जे तीन स्तम्भ का स्थान छोड़कर शेष सभी स्तम्भ।
2.अम्बेडकर पार्क से लोहिया भवन तक सड़क के बायीं ओर(जेल कॉलोनी की बॉण्डरीबाल)
3.टैक्सी स्टैंड टांगा स्टैंड के किनारे से जी आई सी क्रीड़ांगन तक।
4.मेला रोड स्थित धर्मकां टे से भोईफूरवा नाथ मंदिर के सामने लाइन पर तिराहे के बायीं ओर।
5.इमली चौराहे से रामा दाल मिल तक सड़क के किनारे तक।
6.क्रोसिंग पार करके ओवर ब्रिज के दो स्तम्भ छोड़कर शेष सभी।
7.विलोबी हाल के आगे मुख्य डाकघर के सामने की लाइन से शाहपुरा कोठी चौराहे तक।
8.पुराने एसपी बंगले के सामने की लाइन
9.बेहजम रोड पर नहर पुलिया से वात्सल्य नर्सिंग होम के किनारे तक।
10.गोला रोड पर सड़क के किनारे किनारे बायीं ओर(अजय मोटर्स के सामने तक,ब्लॉक तक)।
11.एलआरपी चौराहे पर अर्बन को ऑपरेटिव बैंक से चौराहे तक दायीं ओर।
12.दयाल डेयरी स्थित कूड़ा डलाव घर से सौजन्या तिराहा स्थित ट्रांसफॉर्मर तक है।

बैठक में फुटपाथ पटरी दुकानदार समिति के संरक्षक जेपी मिश्रा ने कहा कि खोखे न रखकर हाथ वाली ठेलिया या ढकी हुई का पटरी दुकानदार इस्तेमाल करेंगे। किसी को पुलिस तंग न करे। शिव कॉलोनी में नहर पर लगने वाली सब्जी मार्किट को वेंडिंग जोन में शिफ्ट करा दिया जाए।महिलाओं के लिए आरक्षित सौजन्या के पास वेंडिग जोन जल शुरू करके हीरालाल धर्मशाला के पास घोषित वेंडिंग जॉन को जल्द आवेदित करके आवंटित करने को कहा।

बैठक में अध्यक्ष बृजेश पटवा ने जॉइंट सर्वे करके वास्तविक पटरी दुकानदारों को जगह आवंटित करने पर सहमति जताई। वेंडिंग जॉन हीरालाल धर्मशाला के पास कुल 84 दुकानदार चिन्हित भी किये जा चुके है जिन्हें पुनः सुर्वे करके जगह आवंटित की जाएगी। बैठक में अध्यक्ष अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी, जनार्दन प्रसाद मिश्र(जेपी मिश्रा) संरक्षण, अनिल शुक्ला, बृजेश पटवा, श्रीमती कुसुम भाटिया, श्रीमती पंकज पटवा, नरेश कुमार कलीम अहमद, आशीष गुप्ता, श्रीधर पांडेय, फ़ैज़ खां, प्रकाश तिवारी शामिल रहे। सदस्यों ने जल्द ही अगली बैठक बुलाके वेंडिंग जोन सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा की जाये, इस पर सहमति जताई।



from New India Times https://ift.tt/2UeRa2n