नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर बॉडर से एक साथ 2 खबरें आईं हैं। बडगाम से सात किलोमीटर दूर गारेंद गांव में भारत का मिग लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। दूसरी LoC के पास नौशेरा सेक्टर में पाक जेट्स ने घुसपैठ की है। पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया है कि जवाबी कार्रवाई में उसने भारत के 2 विमानों को मार गिराया है।
कश्मीर में विमान पेट्रोलिंग पर था
जम्मू कश्मीर के बडगाम से सात किलोमीटर दूर गारेंद गांव में एक मिग लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। विमान खेत में जाकर गिरा और इसमें आग लग गई। हादसे की वजह अब तक साफ़ नहीं हो पाई है। हादसे में दोनों पायलटों की मौत की आशंका जताई जा रही है। इस विमान ने श्रीनगर एयरबेस से उड़ान भरी थी। सूत्रों का कहना है कि कश्मीर में विमान पेट्रोलिंग पर था तभी प्लेन क्रैश हो गया।
पाकिस्तानी विमान भारत की सीमा में घुसे
न्यूज ऐजेंसी पीटीआई की तरफ से खबर आ रही है कि LoC के पास नौशेरा सेक्टर में पाक जेट्स ने घुसपैठ कर दी। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी विमानों का सामना किया और उन्हे खदेड़ डाला। उधर पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया है कि उनकी वायुसेना ने भारत के 2 विमान मार गिराए हैं।
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2T1Qh0t

Social Plugin