थाने से सील लगाकर वसूली की शराब मंगवाई | NARSINGHPUR MP NEWS

नरसिंहपुर। सरकारी सील आधिकारिक रूप से सरकारी कामों के लिए ही होती है परंतु पुलिस विभाग तो वसूली के लिए भी सील का उपयोग कर रहा है। एक पर्ची सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सील करेली थाने की है और शराब दुकानदार को आदेशित किया गया है कि वो इस मुहर लगे आदेश पर शराब उपलब्ध कराए। 

करेली थाने से एक पर्ची जारी हुई है। जिस पर स्पष्ट शब्दों में लिखा है कि गद्दीदार एक प्लेन की अद्धी दे देना और इस कागज पर करेली थाने की मुहर के साथ दिनांक भी लिखा गया है और हस्ताक्षर भी किये गये हैं। पर्ची वायरल होने के बाद शहर में चर्चा शुरु हो गई है।

सोशल मीडिया पर इस पर्ची को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले को एसपी की ओर से संज्ञान नहीं लिया गया था। लोगों का कहना है कि यह तो पुलिस विभाग की परंपरा का एक हिस्सा है। 


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) https://ift.tt/2EkIJMm