चित्रसेन बाबा के स्थान पर हो रहे श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का अंतिम दिन, भंडारा एवं समापन आज
श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ उन्होंने प्रभु के नाम की महिमा का बखान करते हुए कहा कि प्रत्येक प्राणी को जीवन में भागवत कथा का श्रवण निश्चित रूप से करना चाहिए, जहां भी कथा सुनाई दे व्यक्ति को निश्चित भाव से उस कथा का श्रवण करना चाहिए. भागवत के श्रवण करने से व्यक्ति के जीवन में तुरंत बदलाव देखने को मिलता है. भागवत आधारित आचरण करने वाला व्यक्ति समाज के लिए ही प्रिय नहीं बल्कि ईश्वर का भी प्रिय हो जाता है. उन्होंने भक्त प्रहलाद, विभीषण, ध्रुव सभी की कहानी को उपस्थित श्रोताओं को विस्तार से सुनाया. श्रीमद् भागवत सप्ताह स्व. प्रभुनाथ पाण्डेय की पत्नी श्रीमती ज्ञांती पाण्डेय श्रवण कर रही है. प्रतिदिन सुबह सभी देवताओं का पूजन के बाद भागवत कथा सप्ताह तथा सायंकाल तीन बजे से हिन्दी में भागवत सप्ताह का विस्तार से वर्णन संजय कुमार पाण्डेय करते रहे है. कथा के बाद गांव के लोगों द्वारा भगवान की आरती की जाती रही है. 27 फरवरी दिन बुधवार को श्रीभागवत कथा की पुर्णाहुति हवन एवं भण्डारा के साथ होगी.
The post भागवत के श्रवण करने से व्यक्ति के जीवन में तुरंत देखने को मिलता बदलाव: पं. संजय appeared first on बलिया LIVE.
from बलिया LIVE https://ift.tt/2IESNoO
via IFTTT
Social Plugin