Samsung ने लॉन्च किया Galaxy A9 Pro (2019) स्मार्टफोन


Samsung ने अपना नया स्मार्टफोन A9 Pro (2019) लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को कोरिया में लॉन्च किया है। स्मार्टफोन की कीमत 599,500 कोरियन won है, जो कि भारतीय कीमत के हिसाब से 37,900 रुपये होती है। Galaxy A9 Pro (2019) में एंड्रॉइड 8.1 ओरियो है।  400रु का फ्री Paytm कैश पाने के लिए यहाँ क्लिक करें.

यह स्मार्टफोन Infinity-O डिस्प्ले के साथ आता है। Galaxy A9 Pro (2019) में 6.4-इंच डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है और इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास दिया गया है। फोन में रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। सैमसंग ने गैलेक्सी A9 Pro (2019) में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 SoC दिया गया है।इसमें बैक में 24-मेगापिक्सल + 10-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 24-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जिसे डिस्प्ले में होल करके प्लेस किया गया है। स्मार्टफोन में 3400mAh की बैटरी शामिल है।


from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2RMTu3B
via IFTTT