JioPhone के लिए लॉन्च किया गया दो नए प्लान, जाने क्या है खास


JioPhone के लिए लॉन्च किया गया दो नए प्लान, जाने क्या है खास यूजर्स को खुश करते हुए जियो की ओर 2 बिल्कुल नए प्लान्स पेश किए गए हैं जो लंबी वेलिडिटी के साथ आते हैं। रिलायंस Jio की ओर से 594 रुपये और 297 रुपये के दो प्लान पेश किए गए हैं जो सिर्फ जियोफोन यूजर्स के लिए है।  400रु का फ्री Paytm कैश पाने के लिए यहाँ क्लिक करें.

ये दोनों नए प्लान पुराने JioPhone और JioPhone 2 दोनों पर लागू होते हैं। कंपनी की ओर से से 594 रुपये वाला प्लान जहां 168 दिनों की वे​लिडिटी के साथ पेश किया गया है वहीं जियो का 297 रुपये वाला प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है। 594 रुपये वाला प्लान में हर दिन 500एमबी डाटा मिलता है जिसका यूज़ 4जी स्पीड पर किया जा सकता है। दिन का 500एमबी डाटा खत्म होने पर 64केबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट यूज़ किया जा सकता है। इस प्लान में 28 दिनों के लिए 300एसएमएस मिलेंगे।  28 दिन पूरे होते ही फिर से 300एसएमएस प्राप्त हो जाएंगे। जियो 297 रुपये वाले प्लान को 84 दिनों की वेलिडिट के साथ लाई है। इस प्लान में भी हर दिन 500एमबी 4जी डाटा मिलेगा। 500एमबी की दैनिक लिमिट पूरी होने पर 64केबीपीएस की स्पीड पर इंटरनेट चलेगा। जियो इस प्लान में भी 28 दिनों के लिए 300एसएमएस दे रही है जो हर 29वें दिन रिफिल हो जाएंगे।


from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2F178bG
via IFTTT