जल्द लॉन्च होने वाला है Realme C1 का नया वेरिएंट, टीजर जारी हुआ


Gadgets 360 ने यह कंफर्म किया है कि कंपनी जल्द ही Realme C1 का एक नया वेरिएंट फ्लिपकार्ट के जरिए लॉन्च करने वाली है। इससे पहले इस टीज किए स्मार्टफोन को Realme A1 या Realme 3 बताया जा रहा था।  400रु का फ्री Paytm कैश पाने के लिए यहाँ क्लिक करें.

रियलमी C1 का नया वेरिएंट कंपनी के दूसरे स्मार्टफोन के जैसे ही डिजाइन के साथ आएगा। टीजर में कहा गया है कि यह ‘एंटरटेंनमेंट का बॉस’ है, इसलिए ऐसा हो सकता है कि इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले बड़ी हो, ज्यादा स्टोरेज, पहले से अच्छी गेमिंग परफॉर्मेंस और बड़ी बैटरी हो सकती है।


from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2CGfBOC
via IFTTT