ये है Oppo का 20 MP फ्रंट कैमरा वाला सबसे सस्ता मोबाइल फोन



ओपो को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि कपंनी एक नई स्मार्टफोन सीरीज़ पर काम कर रही है और इसका नाम ‘के सीरीज़’ होगा। ओपो ने कुछ दिनों पहले ही के सीरीज़ के आगामी स्मार्टफोन के1 का टीज़र जारी किया था जिसमें फोन की हल्की सी झलक मिली थी.चार आसान से सवालों का जवाब देकर जीते Paytm कैश


वहीं अब चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर ओपो के1 की रियल ईमेज लीक हो गई है। इस फोन में फोन का फ्रंट पैनल दिखाया गया है जिससे फोन की डिसप्ले, लुक व डिजाईन की जानकारी मिली है। यकिन मानिए ओपो के1 अब तक आए बजट वाले स्मार्टफोंस में सबसे खास होने वाला है।

लीक्स के अनुसार ओपो के1 की डिसप्ले 1,080 x 2,340 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करेगी। लीक के मुताबिक यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो पर पेश किया जाएगा जिसके साथ 2.5 गीगाहर्ट्ज़ का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर भी मिल सकता है।चार आसान से सवालों का जवाब देकर जीते Paytm कैश
इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। फोन के बैक पैनल पर 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए जाएंगे वहीं सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
ओपो के1 में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही पावर बैकअप के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। ओपो के1 की इस फोटो में इन डिसप्लेे फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं नज़र आया है।
टेक जगत के अनुसार ओपो के1 को लगभग 1,957 युआन तक की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 20,990 रुपये होगी।चार आसान से सवालों का जवाब देकर जीते Paytm कैश


from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2UpNwlS
via IFTTT