नर्सिंग सिस्टर और सिस्टर टयूटर की सीधी भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित | MP NEWS

भोपाल। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा नर्सिंग सिस्टर एवं सिस्टर टयूटर की सीधी भर्ती के लिए 8 फरवरी 2019 को परीक्षा भोपाल में आयोजित की जाएगी। परीक्षा एम.पी.ऑनलाइन के माध्यम से होगी।

अपर संचालक नर्सिंग द्वारा बताया गया कि पूर्व में यह परीक्षा 24 जनवरी, 2019 को आयोजित की जाना थी, जिसे स्थगित किया गया था और एम.पी.आनलाइन द्वारा परीक्षा के आयोजन की तिथि को 8 फरवरी 2019 री-सिड्यूल किया गया है।

सार्टिफिकेट कोर्स इन कम्यूनिटी हेल्थ-स्किल असेस्‍मेंट की तारीख

हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर में कार्य सम्पादन के लिये 6 माह के सार्टिफिकेट कोर्स इन कम्यूनिटी हेल्थ के लिये स्किल असेस्मेन्ट 4 और 5 फरवरी 2019 को शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय, जबलपुर में आयोजित होगा।

अपर संचालक नर्सिंग संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएँ ने बताया कि 31 जनवरी 2019 को एम.पी. ऑनलाइन द्वारा आयोजित चयन परीक्षा में 40 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक प्राप्त गैर-शासकीय संस्थानों से बीएससी नर्सिंग उत्तीर्ण महिला आवेदक स्किल असेस्मेंट में शामिल हो सकेगे। विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट www.health.mp.gov.in, www.nhmmp.gov.in एवं www.mponline.gov.in पर भी उपलब्ध है।


from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) http://bit.ly/2GcmQRC