आज भारतीय टेलीकॉम बाजार में सभी सेवाएं बेहद सस्ती हो चुकी है। टेलीकॉम जगत में अव्वल आने के बाद जियो ने 4जी फीचर फोन लॉन्च कर मोबाइल बाजार में भी सफलता पाई है। अब रिलायंस जियो ने ‘JioRail’ ऐप की शुरूआत कर दी है। 50GB 3G/4G डाटा पाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
JioRail ऐप खासतौर पर रेलवे संबधी सुविधाओं के लिए लॉन्च की गई है। जियोरेल ऐप के जरिये यूजर्स एक ही क्लिक पर घर बैठे बैठे टिकट बुक कर सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं टिकट कैंसल, वेटिंग लिस्ट की जानकारी, पीएनआर स्टेटस, तत्काल टिकट, ट्रेन का रनिंग स्टे्टस इत्यादी सुविधाएं भी जियोरेल ऐप पर मुफ्त में मिलेगी। JioRail ऐप को फिलहाल कंपनी के 4जी फीचर फोन जियोफोन और जियोफोन 2 में ही इंस्टाल कर यूज़ किया जा सकता है।.
50GB 3G/4G डाटा पाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2Gf4eQW
via IFTTT

Social Plugin