Jio कंपनी ने अपने दो नए प्रीपेड प्लान को लॉन्च किया है। पहला प्लान 297 रुपए का है जबकि दूसरा प्लान 594 रुपए का है। 297 रुपए वाले प्लान में जर्स को अनलिमिटेड नेशनल और लोकल कॉलिंग सुविधा के साथ-साथ रोमिंग और 300 एसएमएस फ्री मिलेंगे। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की होगी जिसमें रोज 42 जीबी इंटरनेट डेटा मिलेगा। इसका मतलब यूजर्स को रोजाना 500 एमबी इंटरनेट डेटा दिया जाएगा। अगर आपने पूरा डेटा यूज़ कर लिया तो उसके बाद 64 केबीपीएस की स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा मिलता रहेगा. 50GB 3G/4G डाटा पाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
594 रुपए वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड नेशनल और लोकल कॉलिंग सुविधा के साथ-साथ रोमिंग और 300 एसएमएस फ्री मिलेंगे। इस प्लान की वैधता में अंतर है। 297 रुपए वाले प्लान की वैधता 84 दिनों की थी। वहीं इस प्लान की वैधता 168 दिनों की होगी। इस प्लान में भी यूजर्स को रोजाना 500 एमबी डेटा मिलेगा। अगर यूजर्स अपना सारा इंटरनेट डेटा यूज़ कर लेंगे तो उन्हें 64 केबीपीएस की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा मिलता रहेगा। 50GB 3G/4G डाटा पाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2FZQla0
via IFTTT

Social Plugin