इस बार क्या नया फीचर लाया Whatsapp, जाने


Whatsapp अपने प्लेटफॉर्म पर आए दिन नए फीचर्स को जोड़ती रहती है। Whatsapp डेवलपर्स ने कुछ दिनों पहले अलग-अलग मोबाइल प्लेटफॉर्म पर अपने ऐप के लिए पिक्चर इन पिक्चर मोड को जारी किया था     50GB 3G/4G डाटा पाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
Whatsapp इस फीचर को अब वेब वर्जन के लिए भी रिलीज कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर को अभी version 0.3.2041 वेब के लिए दिया गया है। इस नए वर्जन को कई सिक्योरिटी फिक्सेज के साथ पेश किया है। इस फीचर के जरिए व्हाट्सएप यूजर्स चैट के साथ ही उस विंडो में किसी भी वीडियो को क्लिक करके प्ले कर सकते हैं। वीडियो क्लिक करते समय आप चैट को कंटीन्यू भी कर सकते हैं। पिक्चर इन पिक्चर मोड में यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक के किसी भी वीडियो को चैट के साथ ओपन किया जा सकता है।    50GB 3G/4G डाटा पाने के लिए यहाँ क्लिक करें.



from WIDGETS TODAY http://bit.ly/2G8dFSo
via IFTTT