भागलपुर के जिलाधिकारी ने आम लोगों से की राज्य सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील

अतीश दीपंकर, भागलपुर/पटना (बिहार), NIT:

बिहार सरकार के द्वारा कोरोना के कहर पर अंकुश लगाने के लिए 8 जून तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है।हालांकि राज्य सरकार के द्वारा इस दौरान कुछ रियायत भी दी गई है। जिसके बाद अब 2 जून से 8 जून तक शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के दुकान और प्रतिष्ठान सुबह 6 बजे से दोपहर के 2 बजे तक खुले रहेंगे साथ ही सरकारी कार्यालयों को 25% की उपस्थिति के साथ खोलने, दूध, फल, सब्जी, मांस -मछली की दुकानों के अलावा, कृषि संयंत्र की दुकानों को प्रतिदिन खोलने, और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रतिष्ठान के अलावा सभी तरह की दुकानें को अल्टरनेट डे खोलने की बात राजय सरकार के द्वारा की गई है।

जिसके बाद भागलपुर के जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि गृह विभाग के द्वारा अधिसूचना उन्हें प्राप्त हो चुकी है। वह प्राप्त अधिसूचना का मंथन कर जल्द ही किस दुकान को किस दिन खोलना है उसका फैसला लेंगे साथ ही डीएम ने कहा कि जिस तरह से लगातार लोगों का सहयोग लॉकडाउन के दौरान मिला है आगे भी सभी मिलकर कोरोना महामारी पर विजय पाने का कार्य करेंगे।

जिलाधिकारी ने जिले के लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील भी की.



from New India Times https://ift.tt/3fSAB8q