अशफाक कायमखानी, बीकेनेर/जयपुर (राजस्थान), NIT:

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अयूब खान के आज सेवानिवृत्त होने पर अतिरिक्त पुलिस डायरेक्टर (एडीजी) द्वारा उनकी अड़तीस साल दो महीने की सेवा पूरी होने पर उनकी पूरी सेवा को आऊट स्टेडिंग मानते हुये एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट जारी किया। जिस सर्टिफिकेट को बीकानेर आईजी प्रफुल्ल कुमार ने पुलिस मोटर ड्राविंग स्कूल में आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह मे उन्हें भेंट किया।
23 मार्च 1983 को एएसआई पद पर चयनित होकर पुलिस सेवा में अपने पड़दादा, दादा व पिता की तरह पुलिस सेवा में 38 साल 2 महीने का सेवाकाल आज पूरा करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद से सेवानिवृत्त होने वाले मोहम्मद अयूब खान को कर्तव्यनिष्ठा, सादगी, मृदुभाषी होने के साथ साथ अपने सरकारी सेवा मे अति सक्रिय रहकर जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के तौर हमेशा याद किया जायेगा.
from New India Times https://ift.tt/3i3RQGD
Social Plugin