भोपाल। मध्यप्रदेश में ठंडी हवाओं की लहरें तेज हो गईं हैं। तापमान तो लगातार गिर ही रहा है, ठंडी हवाओं के कारण लोगों की हड्डियां तक कंपकंपा रही हैं। मौसम विशेष इसे शीतलहर कहते हैं और बता रहे हैं कि प्रदेश के सभी संभाग शीतलहर की चपेट में हैं। भोपाल समेत 25 जिला मुख्यालयों में रात का तापमान 5 डिग्री से नीचे रहा।
राजधानी में सोमवार की रात सीजन की सबसे सर्द रात रही। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि हवा समुद्र से नहीं बल्कि सूखी ठंडी हवा हिमालय के पहाड़ों से आ रही है। इसमें बिल्कुल भी नमी नहीं है। इस वजह से मप्र में कंपकंपा देने वाली कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक उदय सरवटे ने बताया कि भोपाल में रात का तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से 5 डिग्री कम रहा। मंगलवार को दिन का तापमान 20.5 डिग्री दर्ज किया गया। सोमवार के मुकाबले इसमें 1.2 डिग्री का इजाफा हुआ।
चार महानगरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में एक साथ शीतलहर चली। इंदौर को छोड़कर तीनों शहरों में एक साथ कोल्ड डे रहा।
पहली बार प्रदेश के चारों कोनों उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम के सभी इलाकों में जनवरी में एक जैसा मौसम रहा।
भोपाल में लगातार तीसरे दिन कोल्ड डे रहा। इससे पहले 2012 में 10, 11 और 12 जनवरी को ऐसी ही स्थिति बनी थी।
इन 7 शहरों में सीवियर कोल्ड डे रहा: उमरिया, जबलपुर, मलाजखंड, सिवनी, सागर, बैतूल, खंडवा।
15 शहरों में कोल्ड डे: भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, रीवा, मंडला, दमोह, होशंगाबाद, राजगढ़, धार, रतलाम, शाजापुर, ग्वालियर, गुना, दतिया।
सबसे ठंडे शहर: उमरिया 2.30, खजुराहो 2.50, नौगांव 2.80, दमोह-मंडला-खरगोन 3.00, बैतूल 3.20, गुना 3.70
from Bhopal Samachar | No 1 hindi news portal of central india (madhya pradesh) http://bit.ly/2B8h9kw

Social Plugin